जनपद के अखंड नगर ब्लॉक की ग्राम सभा हरथुआ वभन में पेयजल समस्या के चलते विभिन्न बीमारियों का खतरा बना रहता है। ग्राम सभा की आबादी लगभग 25 सौ के आसपास है। गांव में जलजमाव की समस्या के चलते वाटर लेवल बहुत ऊपर है जिससे लोकल नलको में दूषित पानी आता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में या तो पानी की टंकी की व्यवस्था हो या इंडिया मार्का हैंड पंप की संख्या बढ़ाई जाए। जानकारी लेने पर ग्राम प्रधान सुशील दुबे ने बताया कि वह सन 2014 से ही गांव की इस समस्या को लेकर सक्रिय हैं और इसीलिए उन्होंने गांव को कुपोषित गांव भी घोषित करवाया था। यही कारण है कि गांव में पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था हुई परंतु पेयजल की समस्या के समाधान की ओर अभी तक सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ग्राम प्रधान सुशील दुबे ने बताया कि गांव में सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पानी निकासी के लिए नालियां और सोख पिट का निर्माण कराया जा रहा है ताकि गंदा पानी सड़कों पर ना बहे और ज्यादातर पानी जमीन में चला जाए। गांव के तालाबों की भी समय-समय पर सफाई कराई जा रही है।
<no title>दूषित पानी के चलते विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे ग्रामीण